भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सियासत के साथ-साथ शेयर बाजार में जोर-दोर कोहराम मच गया है। कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98 प्रतिशत गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ। गिरावट का यह दौर बुधवार को भी जारी रहा है। पाकिस्तानी शेयर बाजार खुलने के बाद बुधवार केएसई- 100 इंडेक्स में 200 से ज्यादा अंक टूट चुका था।
भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले थे। सुबह पाकिस्तान की सीमा भारत के एयर स्ट्राइक की खबर आने के बाद सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66प्रतिशत) और निफ्टी 104.80 अंक (0.96 प्रतिशत) टूटकर क्रमश: 35,975.75 और 10,775.30 पर खुले थे। सेंसेक्स इंट्राडे में 35,714.16 के निचले स्तर तक चला गया था, लेकिन 260 अंकों की रिकवरी के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ।
भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सियासत के साथ-साथ शेयर बाजार में जोर-दोर कोहराम मच गया है। कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98 प्रतिशत गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ। गिरावट का यह दौर बुधवार को भी जारी रहा है। पाकिस्तानी शेयर बाजार खुलने के बाद बुधवार केएसई- 100 इंडेक्स में 200 से ज्यादा अंक टूट चुका था।
भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले थे। सुबह पाकिस्तान की सीमा भारत के एयर स्ट्राइक की खबर आने के बाद सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66प्रतिशत) और निफ्टी 104.80 अंक (0.96 प्रतिशत) टूटकर क्रमश: 35,975.75 और 10,775.30 पर खुले थे। सेंसेक्स इंट्राडे में 35,714.16 के निचले स्तर तक चला गया था, लेकिन 260 अंकों की रिकवरी के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ।