'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद भारत की 'मोदी सरकार' एक्शन मोड में है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार कड़े फैसले ले रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। गुरुवार (24 अप्रैल) को भारत में पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है। IT मंत्रालय की अपील पर एक्स ने कार्रवाई की है।