पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के ठिकानों पर पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन हमले किए हैं। इसमें 12 आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि कुछ आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। प्रांतीय सरकार ने एक प्रेस नोट में कहा कि शनिवार 29 मार्च की सुबह "आतंकवाद-रोधी अभियान" ने मरदान जिले के कटलांग के सुदूर पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया।