केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के होम डिपार्टमेंट ने भी शुक्रवार को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अलग-अलग श्रेणी में जारी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है और उन्हें 27 अप्रैल तक वैध माना जाएगा.
दिल्ली सरकार ने जारी किया ये आदेश
दिल्ली सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग ने 24 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा रद्द कर दिया है. इसके अलावा भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से पाक नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत सरकार द्वारा पाक नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा, लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं.