भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आज 25 अप्रैल को सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का दौरा करेंगे. रक्षा अधिकारियों के अनुसार, सेना प्रमुख को 15 कोर प्रमुख और राष्ट्रीय राइफल्स के प्रमुखों सहित वरिष्ठ सैन्य कमांडरों द्वारा जानकारी दी जाएगी. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आर्मी चीफ पहलगाम में जहां हमला हुआ था, वहां भी जाकर हालात का जायजा लेंगे.