जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा अनंतनाग जिले में व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है. इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल शामिल हैं. वहीं 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही कुपवाड़ा ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है.
अनंतनाग पुलिस के अनुसार, जिले भर में विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए. इसके अलावा दिन-रात कड़ी निगरानी के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक करीब 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ताकि आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने वाले नेटवर्क को खत्म किया जा सके.