प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व चर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 121वें एपिसोड में अपने विचार शेयर किया. इस दौरान उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी घटना समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की.
मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि आतंकवादी हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया. आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर एक बार फिर बर्बाद हो जाए. इसीलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प मजबूत करना होगा.'