पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय कथक नृत्यांगना और कोरियोग्राफर कुमुदिनी लाखिया का 95 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया. लाखिया ने शनिवार सुबह अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. इस साल गणतंत्र दिवस पर उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1987 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध कथक कलाकार कुमुदिनी लाखिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने को एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रतीक बताया और कहा कि कथक और भारतीय शास्त्रीलाखिया य नृत्यों के प्रति जुनून उनके वर्षों के उल्लेखनीय काम में झलकता था.