कई दिनों तक फोन का टीजर दिखाने के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो एफ9 प्रो से पर्दा उठा दिया है और फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन को इसी हफ्ते फिलीपींस और वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है. फोन के अगर खास फीचर की बात करें तो फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच, VOOC फ्लैश चार्जिंग और एआई पावर्ड कैमरा दिया गया है.
फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है जहां सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल शामिल हैं. हैंडसेट स्टोरेज और रैम के मामले में सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है. जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. ओप्पो एफ 9 की कीमत 23,999 जिसे आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स की मदद से प्री ऑर्डर किया जा सकता है. स्मार्टफोन की सेल 31 अग्सत से शुरू होगी.
कई दिनों तक फोन का टीजर दिखाने के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो एफ9 प्रो से पर्दा उठा दिया है और फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन को इसी हफ्ते फिलीपींस और वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है. फोन के अगर खास फीचर की बात करें तो फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच, VOOC फ्लैश चार्जिंग और एआई पावर्ड कैमरा दिया गया है.
फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है जहां सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल शामिल हैं. हैंडसेट स्टोरेज और रैम के मामले में सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है. जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. ओप्पो एफ 9 की कीमत 23,999 जिसे आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स की मदद से प्री ऑर्डर किया जा सकता है. स्मार्टफोन की सेल 31 अग्सत से शुरू होगी.