केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीने मंगलवार को अवसरवादी राजनेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जाताई. उन्होंने कहा कि इस तरह की "विचारधारा में गिरावट" लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि अपनी विचारधारा पर दृढ़ नेताओं की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ''मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.''