केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया है. मेघवाल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, जर्मनी, फिलीपींस और मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भी साथ एक चुनाव हो रहे हैं तो फिर भारत में इसका विरोध क्यों हो रहा है?.
मेघवाल ने शुक्रवार को जयपुर में वन नेशन वन इलेक्शन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह संघीय ढांचे पर प्रहार है. 1952 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव हुए हैं, तब संघीय ढांचे पर प्रहार नहीं हुआ, तो अब कैसे होगा?. जयपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष सिंघी उपस्थित रहे.