नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून के घोषित किया गया था. तभी से इस मामले पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों के साथ ही उनके अभिवावक भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया. इस बीच खबर है कि नीट और एनटीए को लेकर बुधवार 3 जुलाई को इंडिया गठबंधन से जुड़े छात्र संगठन सड़कों पर उतरेंगे.