नालछा विकासखंड के ग्राम पाटड़ी में क्लिंटन फाउंडेशन के माध्यम से तथा टाटा ट्रस्ट व डिं्रक वेल के सहयोग से स्थापित कि ए गए फ्लोराइड मुक्त संयंत्र के औपचारिक उद्धाटन के करीब 11 वें दिन ग्रामीण क्षेत्र में पानी मिलने लगा है। इस पूरे मामले में बीच में कर्मचारियों के साथ हुए हादसे के साथ-साथ पानी की रिपोर्ट आने के कारण कु छ देरी हुई। इन सबके बीच में एक अच्छी खबर यह है कि पानी का जो नमूना जांच में भेजा गया था वह कसौटी पर खरा उतरा है। इसमें तीन पीपीएम यानी पाट पर मिलियन फ्लोराइड की मात्रा वाला पानी पूर्ण रुप से शुद्ध पाया गया है।
नालछा विकासखंड के ग्राम पाटड़ी में क्लिंटन फाउंडेशन के माध्यम से तथा टाटा ट्रस्ट व डिं्रक वेल के सहयोग से स्थापित कि ए गए फ्लोराइड मुक्त संयंत्र के औपचारिक उद्धाटन के करीब 11 वें दिन ग्रामीण क्षेत्र में पानी मिलने लगा है। इस पूरे मामले में बीच में कर्मचारियों के साथ हुए हादसे के साथ-साथ पानी की रिपोर्ट आने के कारण कु छ देरी हुई। इन सबके बीच में एक अच्छी खबर यह है कि पानी का जो नमूना जांच में भेजा गया था वह कसौटी पर खरा उतरा है। इसमें तीन पीपीएम यानी पाट पर मिलियन फ्लोराइड की मात्रा वाला पानी पूर्ण रुप से शुद्ध पाया गया है।