आज जम्मू कश्मीर को नया सीएम मिल गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में सीएम पद की शपथ ली. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में हुए थे. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए गए. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं. दोनों चुनाव पूर्व सहयोगी दलों के पास 95 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत है - पांच सदस्यों को एलजी द्वारा नामित किया जाना है.