ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल कर सरकार बनाई है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 12 जून को राज्य के पहले भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. शनिवार को मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया. मुख्यमंत्री के पास गृह, वित्त, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन और योजना एवं अभिसरण जैसे अन्य विभाग विभाग हैं.
पृथ्वीराज हरिचंदन: कानून, निर्माण एवं आबकारी विभाग.
मुकेश महालिंग: संसदीय मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग.
बिभूति भूषण जेना: इस्पात एवं खान, वाणिज्य एवं परिवहन विभाग.
डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा: आवास एवं शहरी विकास, सार्वजनिक उद्यम विभाग.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गणेश राम सिंहखुंटिया: वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग.
सूर्यवंशी सूरज: खेल एवं युवा सेवा, उच्च शिक्षा, ओडिया भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग.
प्रदीप बाल सामंत: हथकरघा, सहकारिता, कपड़ा एवं हस्तशिल्प विभाग.
गोकुलानंद मल्लिक: मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास तथा एमएसएमई विभाग.
संपद चंद्रन स्वैन: कौशल विकास, उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग.