लोकसभा चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही भाजपा को पूर्वोत्तर में झटका लगा है. मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. NPF ने देर शाम इसकी घोषणा की है. एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने कहा है कि कोहिमा में NPF के मुख्यालय में लंबी बैठक के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है.
लोकसभा चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही भाजपा को पूर्वोत्तर में झटका लगा है. मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. NPF ने देर शाम इसकी घोषणा की है. एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने कहा है कि कोहिमा में NPF के मुख्यालय में लंबी बैठक के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है.