देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) होने हैं. वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे हैं. यहां पर वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (PM Modi In Pilibhit) में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को आश्वस्त करता हूं कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. मेरे जीवन का हर पल, हर क्षण जनसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है.
पीएम मोदी जतिन प्रसाद के समर्थन में रैली के लिए पीलीभीत पहुंचे हैं. उसके साथ मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. यहां की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत जो भी ठान लेता है, उसे हासिल करके रहता है.