कोझिकोड: प्रख्यात मलयालम लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम टी वासुदेवन नायर का निधन हो गया है. वे 91 साल के थे और पिछले कई दिनों से बीमार थे. उन्होंने कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली.
सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद वासुदेवन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनका निधन मलयालम सिनेमा और साहित्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
एमटी के नाम से मशहूर, वे एक प्रशंसित भारतीय लेखक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक थे. वे आधुनिक मलयालम साहित्य में एक विपुल और बहुमुखी लेखक थे. उन्हें स्वतंत्रता के बाद के भारतीय साहित्य के दिग्गजों में से एक माना जाता है.