विख्यात गुजराती साहित्यकार चीनु मोदी का रविवार देर शाम अहमदाबाद में निधन हो गया। अभी दो दिन पहले उन्हे हृदयरोग का हमला हुआ था। दो दिन सारवार के बाद रविवार को उन्हे घर लाया गया, लेकिन देर शाम उनका निधन हो गया। चीन मोदी गुजराती गझल, नाटक और काव्य के अन्य आयामों में उनका बहुत बडा प्रदान रहा है। एसा कहा जा सकता है कि, चीनु मोदी के निधन से गुजराती गझल-नाट्य लेखन के क्षेत्र में एक युग समाप्त हो गया है। माना जाता है कि उनके परिवार ने स्वर्गस्थ श्री मोदी के पार्थिव शरीर का दान करने का निर्णय लीया है।
विख्यात गुजराती साहित्यकार चीनु मोदी का रविवार देर शाम अहमदाबाद में निधन हो गया। अभी दो दिन पहले उन्हे हृदयरोग का हमला हुआ था। दो दिन सारवार के बाद रविवार को उन्हे घर लाया गया, लेकिन देर शाम उनका निधन हो गया। चीन मोदी गुजराती गझल, नाटक और काव्य के अन्य आयामों में उनका बहुत बडा प्रदान रहा है। एसा कहा जा सकता है कि, चीनु मोदी के निधन से गुजराती गझल-नाट्य लेखन के क्षेत्र में एक युग समाप्त हो गया है। माना जाता है कि उनके परिवार ने स्वर्गस्थ श्री मोदी के पार्थिव शरीर का दान करने का निर्णय लीया है।