महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की नहीं बल्कि 37 की मौत हुई थी. इनमें 30 श्रद्धालुओं की मौत संगम नोज पर, जबकि 7 लोगों की मौत संगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर हुई थी. इनमें से 35 मृतकों के आश्रितों के बैंक खातों में 25–25 लाख रुपये की मुआवजा राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 2 श्रद्धालुओं की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.