उत्तर सिक्किम की मुकुथांग वैली में बिछी बर्फ की चादर भले ही आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हो लेकिन यहां पर रहने वाले लोगों के लिए यहां पर गुजर-बसर करना काफी मुश्किल भरा हो गया है. इसी बीच खबर है कि यहां पर दिसंबर से अबतक 300 याक की मौत हो चुकी है.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्रीराज यादव के मुताबिक ये जानवर बर्फ की मोटी चादर में फंस गए और भूख के चलते इनकी मौत हो गई. श्रीराज यादव ने बताया कि मुकुटंग क्षेत्र में लगभग 250 याक के शव बरामद किए गए, वहीं 50 याक के शव युमथांग में पाए गए.
यादव ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि इन मृत याकों को पिछले साल दिसंबर से लंबे समय तक बर्फबारी के दौरान खाने के लिए कुछ नहीं मिला था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बर्फ में फंसे बाकी याकों को बचाने के लिए मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है. खबर है कि पहले भी जानवरों की मदद के लिए प्रयास किए गए लेकिन भारी बर्फबारी से जाम हुई सड़कों के कारण वहां जाना सफल नहीं हो पाया.
उत्तर सिक्किम की मुकुथांग वैली में बिछी बर्फ की चादर भले ही आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हो लेकिन यहां पर रहने वाले लोगों के लिए यहां पर गुजर-बसर करना काफी मुश्किल भरा हो गया है. इसी बीच खबर है कि यहां पर दिसंबर से अबतक 300 याक की मौत हो चुकी है.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्रीराज यादव के मुताबिक ये जानवर बर्फ की मोटी चादर में फंस गए और भूख के चलते इनकी मौत हो गई. श्रीराज यादव ने बताया कि मुकुटंग क्षेत्र में लगभग 250 याक के शव बरामद किए गए, वहीं 50 याक के शव युमथांग में पाए गए.
यादव ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि इन मृत याकों को पिछले साल दिसंबर से लंबे समय तक बर्फबारी के दौरान खाने के लिए कुछ नहीं मिला था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बर्फ में फंसे बाकी याकों को बचाने के लिए मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है. खबर है कि पहले भी जानवरों की मदद के लिए प्रयास किए गए लेकिन भारी बर्फबारी से जाम हुई सड़कों के कारण वहां जाना सफल नहीं हो पाया.