लोकसभा चुनाव 2019 में मिली अभूतपूर्व जीत के बादपीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारसमें बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां गंगा का आशीर्वाद भी लेंगे. उधर मोदी सरकार के नए कैबिनेट के लिए भी चर्चाएं शुरू हो गयीं हैं. बताया जा रहा है कि नए कैबिनेट में कुछ नई पार्टियों को भी शामिल किया जा सकता है. इन नई पार्टियों में जेडीयू (JDU) और AIADMK (अन्ना द्रमुक) के आलावा कुछ छोटी पार्टियों को भी मौका दिया जा सकता है.
ऐसा हो सकता है Modi 2.0 कैबिनेट
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी सरकार के इस नए कैबिनेट में दक्षिण भारत की पार्टियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. नई मोदी मंत्रिपरिषद में पश्चिम बंगाल व तेलंगाना जैसे राज्यों के ज्यादा चेहरे दिखाई दे सकते हैं. जेडीयू नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया है कि कैबिनेट में जेडीयू को एक पद मिलने पर मुहर लग चुकी है और इसके अलावा एक राज्यमंत्री का पद भी दिया जा सकता है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले हैं.
कौन-कौन होगा?
हालांकि पीएम मोदी ने अपने सभी नेताओं और साथी पार्टियों के नेताओं को भी सपष्ट संदेश दे दिया है कि मीडिया की अटकलों के मुताबिक मंत्रिपद की आस न लगाएं. हालांकि इस बार भी संसदीय दल की बैठक में हुई चर्चा में यही निकलकर सामने आया है कि पिछले कैबिनेट के कई लोगों को इस नए कैबिनेट में भी मौक़ा दिया जा सकता है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश सिंह जावड़ेकर जैसे पिछले कैबिनेट के वरिष्ठ चेहरे नई कैबिनेट का भी हिस्सा हो सकते हैं. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी नए कैबिनेट में अहम पद दिया जा सकता है.
" />
Editor In Chief : Dr Dhimant Purohit
Managing Editor : Rajesh Badal
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
होम /
आज की बात
/ कुछ ऐसा हो सकता है पीएम मोदी का नया कैबिनेट, इन नई पार्टियों को मिल सकती है जगह
कुछ ऐसा हो सकता है पीएम मोदी का नया कैबिनेट, इन नई पार्टियों को मिल सकती है जगह
Added on : 2019-05-27 08:58:11
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली अभूतपूर्व जीत के बादपीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारसमें बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां गंगा का आशीर्वाद भी लेंगे. उधर मोदी सरकार के नए कैबिनेट के लिए भी चर्चाएं शुरू हो गयीं हैं. बताया जा रहा है कि नए कैबिनेट में कुछ नई पार्टियों को भी शामिल किया जा सकता है. इन नई पार्टियों में जेडीयू (JDU) और AIADMK (अन्ना द्रमुक) के आलावा कुछ छोटी पार्टियों को भी मौका दिया जा सकता है.
ऐसा हो सकता है Modi 2.0 कैबिनेट
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी सरकार के इस नए कैबिनेट में दक्षिण भारत की पार्टियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. नई मोदी मंत्रिपरिषद में पश्चिम बंगाल व तेलंगाना जैसे राज्यों के ज्यादा चेहरे दिखाई दे सकते हैं. जेडीयू नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया है कि कैबिनेट में जेडीयू को एक पद मिलने पर मुहर लग चुकी है और इसके अलावा एक राज्यमंत्री का पद भी दिया जा सकता है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले हैं.
कौन-कौन होगा?
हालांकि पीएम मोदी ने अपने सभी नेताओं और साथी पार्टियों के नेताओं को भी सपष्ट संदेश दे दिया है कि मीडिया की अटकलों के मुताबिक मंत्रिपद की आस न लगाएं. हालांकि इस बार भी संसदीय दल की बैठक में हुई चर्चा में यही निकलकर सामने आया है कि पिछले कैबिनेट के कई लोगों को इस नए कैबिनेट में भी मौक़ा दिया जा सकता है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश सिंह जावड़ेकर जैसे पिछले कैबिनेट के वरिष्ठ चेहरे नई कैबिनेट का भी हिस्सा हो सकते हैं. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी नए कैबिनेट में अहम पद दिया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली अभूतपूर्व जीत के बादपीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारसमें बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां गंगा का आशीर्वाद भी लेंगे. उधर मोदी सरकार के नए कैबिनेट के लिए भी चर्चाएं शुरू हो गयीं हैं. बताया जा रहा है कि नए कैबिनेट में कुछ नई पार्टियों को भी शामिल किया जा सकता है. इन नई पार्टियों में जेडीयू (JDU) और AIADMK (अन्ना द्रमुक) के आलावा कुछ छोटी पार्टियों को भी मौका दिया जा सकता है.
ऐसा हो सकता है Modi 2.0 कैबिनेट
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी सरकार के इस नए कैबिनेट में दक्षिण भारत की पार्टियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. नई मोदी मंत्रिपरिषद में पश्चिम बंगाल व तेलंगाना जैसे राज्यों के ज्यादा चेहरे दिखाई दे सकते हैं. जेडीयू नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया है कि कैबिनेट में जेडीयू को एक पद मिलने पर मुहर लग चुकी है और इसके अलावा एक राज्यमंत्री का पद भी दिया जा सकता है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले हैं.
कौन-कौन होगा?
हालांकि पीएम मोदी ने अपने सभी नेताओं और साथी पार्टियों के नेताओं को भी सपष्ट संदेश दे दिया है कि मीडिया की अटकलों के मुताबिक मंत्रिपद की आस न लगाएं. हालांकि इस बार भी संसदीय दल की बैठक में हुई चर्चा में यही निकलकर सामने आया है कि पिछले कैबिनेट के कई लोगों को इस नए कैबिनेट में भी मौक़ा दिया जा सकता है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश सिंह जावड़ेकर जैसे पिछले कैबिनेट के वरिष्ठ चेहरे नई कैबिनेट का भी हिस्सा हो सकते हैं. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी नए कैबिनेट में अहम पद दिया जा सकता है.