दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर अब भी 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 27 नवंबर की सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआी 400 से अधिक दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से कम देखने को मिला। रविवार की शाम 4 बजे हवा की गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। बता दें कि बीते कल कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया था, वहीं कुछ इलाकों में यह 300 के आसपास दर्ज किया गया है। दिल्ली के वजीरपुर में आज सबसे अधिक एक्यूआई 458 दर्ज किया गया है।