कर्नाटक कांग्रेस में सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद की जंग तेज होती जा रही है. राजनीतिक खींचतान के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि शिवकुमार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कहा कि यह एक 'सुलझा हुआ मामला' है और यह केवल समय की बात है, क्योंकि ऐसा होना तय है.