लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी और बीजेपी को एक जैसा बताया है. वर्धमान जिले में प्रचार के लिए पहुंचे जयराम रमेश ने कहा, घासफुल और कमल का फुल दोनों समान है. तृणमूल और बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है. 2019 में मोदी फिनिश और 2021 में ममता फिनिश होगी.
वर्धमान के नीलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को तोडने का नहीं, जोडने का काम करती है.
यराम रमेश ने दावा किया, 'राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. यह तय है, जनता कांग्रेस को चाहती है, राहुल गांधी को चाहती है, मोदी सरकार अब विदाई लेगी और कांग्रेस सरकार गठन करके देश को आगे ले जाएगी.'
लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी और बीजेपी को एक जैसा बताया है. वर्धमान जिले में प्रचार के लिए पहुंचे जयराम रमेश ने कहा, घासफुल और कमल का फुल दोनों समान है. तृणमूल और बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है. 2019 में मोदी फिनिश और 2021 में ममता फिनिश होगी.
वर्धमान के नीलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को तोडने का नहीं, जोडने का काम करती है.
यराम रमेश ने दावा किया, 'राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. यह तय है, जनता कांग्रेस को चाहती है, राहुल गांधी को चाहती है, मोदी सरकार अब विदाई लेगी और कांग्रेस सरकार गठन करके देश को आगे ले जाएगी.'