लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया की शनिवार (13 जनवरी) की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा (D Raja) ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के 'शीर्ष नेताओं' में से एक हैं. राजा ने हालांकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को ‘इंडिया' गठबंधन में 'बड़ी भूमिका' दिए जाने पर विचार करने के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में 1990 के दशक में ‘मोर्चा' सरकार की स्थापना की ओर इशारा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया' गठबंधन 'लोकसभा चुनाव जीतने के बाद' प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने के पक्ष में है. डी राजा ने सोमवार की शाम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
13 जनवरी, 2024 को आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से कोई गठबंधन का अध्यक्ष बने. नीतीश ने सीटों के बंटवारे पर कहा कि जमीन हकीकत को देखते हुए सीटों पर फैसला हो.
नीतीश कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हैं. इससे पहले, कुमार ने समता पार्टी के सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया था. वह 2005 तक समता पार्टी और 1989 से 1994 तक जनता दल के सदस्य रहे. कुमार ने पहली बार जनता दल के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया और 1985 में विधायक बने.
नीतीश कुमार का जन्म हरनौत (कल्याण बिगहा) नालन्दा, में एक कुर्मी (अबधिया) परिवार हुआ. उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और आधुनिक बिहार के संस्थापकों में से एक महान गांधीवादी अनुग्रह नारायण सिन्हा के करीब थे. उनके पिता, कविराज राम लखन एक आयुर्वेदिक वैद्य थे. नीतीश कुमार का उपनाम 'मुन्ना' है.