चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली है। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। मैच में कीवी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया और 362 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद डेविड मिलर के शतक के बाद भी साउथ अफ्रीकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक लगाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।