नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. अयोध्या और काशी में भोर से ही मंगला आरती के साथ ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, मथुरा में भी भक्तों की भारी भीड़ बिहारी जी के मंदिर के बाहर जमा है. भक्त बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.
अयोध्या में रामलला के दर्शन की होड़ः अयोध्या में भोर से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है. रामलला की मंगला आरती के साथ ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया है. हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं. पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं. वहीं, कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा का उदया चौराहे से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है.