वोल्वो की नई एक्ससी60 एसयूवी लॉन्चिंग के लिए तैयार है, जानकारी मिली है कि भारत में इसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और लेक्सस एनएक्स 300एच से होगा। नई एक्ससी60 को कंपनी ने जिनेवा मोटर शो-2017 में पेश किया था। इसका डिजायन वोल्वो एक्ससी90 से मिलता-जुलता है। इस में थोर की हमर वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई है। डैशबोर्ड का डिजायन एस90, वी90 और एक्ससी90 से मिलता-जुलता है। इस में बड़ी वर्टिकल स्क्रीन और एसी वेंट दिए गए हैं। कद-काठी के मामले में यह पहले से ज्यादा बड़ी है।
वोल्वो की नई एक्ससी60 एसयूवी लॉन्चिंग के लिए तैयार है, जानकारी मिली है कि भारत में इसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और लेक्सस एनएक्स 300एच से होगा। नई एक्ससी60 को कंपनी ने जिनेवा मोटर शो-2017 में पेश किया था। इसका डिजायन वोल्वो एक्ससी90 से मिलता-जुलता है। इस में थोर की हमर वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई है। डैशबोर्ड का डिजायन एस90, वी90 और एक्ससी90 से मिलता-जुलता है। इस में बड़ी वर्टिकल स्क्रीन और एसी वेंट दिए गए हैं। कद-काठी के मामले में यह पहले से ज्यादा बड़ी है।