टोयोटा की एसयूवी फॉर्च्युनर को टक्कर देने के लिए बाजार में नए खिलाड़ी ने दस्तक दे दी है। यह है Isuzu MU-X हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बाजार में इस तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस एसयूवी को टोयोटा की प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्युनर का राइवल माना जा रहा है। बता दें कि यह कंपनी पिकअप वैन सेगमेंट में काफी पहले अपना लोहा मनवा चुकी है। बूट डोर पर स्प्लिट टेल लाइट्स, पिक-अप मॉडल का केबिन दिया गया है। मकैनिकली इसे कई वैरिअंट्स में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआती तौर पर यह एसयूवी मैनुअल व ऑटो ट्रांसमिशन में ऑल वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी।
टोयोटा की एसयूवी फॉर्च्युनर को टक्कर देने के लिए बाजार में नए खिलाड़ी ने दस्तक दे दी है। यह है Isuzu MU-X हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बाजार में इस तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस एसयूवी को टोयोटा की प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्युनर का राइवल माना जा रहा है। बता दें कि यह कंपनी पिकअप वैन सेगमेंट में काफी पहले अपना लोहा मनवा चुकी है। बूट डोर पर स्प्लिट टेल लाइट्स, पिक-अप मॉडल का केबिन दिया गया है। मकैनिकली इसे कई वैरिअंट्स में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआती तौर पर यह एसयूवी मैनुअल व ऑटो ट्रांसमिशन में ऑल वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी।