हर ग्राम पंचायत में राशन दुकान खोलने की योजना अंतर्गत ब्लॉक में 28 ग्राम पंचायतों में नवीन दुकान वनसमितियों, महिला स्वयं सहायता समूह और सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से एक अक्टूबर से खुल रही है। अब केवल 13 ग्राम पंचायत ब्लॉक में शेष रही है और इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों को अपना काम धंधा छोड़ बाहर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। उनको गांव में ही राशन मिलने की सुविधा हो गई है। खाद्य अधिकारी बीएस राय ने बताया राशन की दुकानों पर अब खाद्यान सामग्री की कालाबाजारी रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीन में ग्राहक का पंजीयन होने के बाद ही खाद्यान्न मिल सकेगा। साथ ही इस मशीन में उपभोक्ता के अंगूठे का चिन्ह भी फीड रहेगा, जिसके चलते राशन दुकानदार चाहकर भी उपभोक्ताओं को मिलने वाली राशन सामग्री में हेरफेर नहीं कर सकेंगे।्र
हर ग्राम पंचायत में राशन दुकान खोलने की योजना अंतर्गत ब्लॉक में 28 ग्राम पंचायतों में नवीन दुकान वनसमितियों, महिला स्वयं सहायता समूह और सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से एक अक्टूबर से खुल रही है। अब केवल 13 ग्राम पंचायत ब्लॉक में शेष रही है और इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों को अपना काम धंधा छोड़ बाहर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। उनको गांव में ही राशन मिलने की सुविधा हो गई है। खाद्य अधिकारी बीएस राय ने बताया राशन की दुकानों पर अब खाद्यान सामग्री की कालाबाजारी रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीन में ग्राहक का पंजीयन होने के बाद ही खाद्यान्न मिल सकेगा। साथ ही इस मशीन में उपभोक्ता के अंगूठे का चिन्ह भी फीड रहेगा, जिसके चलते राशन दुकानदार चाहकर भी उपभोक्ताओं को मिलने वाली राशन सामग्री में हेरफेर नहीं कर सकेंगे।्र