देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद हुई पहली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों में सबसे अहम फैसला बुधवार को राष्ट्री य स्वा स्य् अ नीति को मंजूरी देना है। इस नई राष्ट्री य स्वारस्य्की नीति के मुताबिक अब ही किसी को सरकारी इलाज की सुविधा मिलेगी और मरीज को इलाज के लिए अस्प ताल मना नहीं कर सकेंगे। नई राष्ट्रीधय स्वािस्य्र नीति में मरीजों के लिए बीमा का प्रावधान भी रखा गया है। पर अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि भोजन के अधिकार के तरह स्वाइस्य् म के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाएगा या नहीं।
देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद हुई पहली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों में सबसे अहम फैसला बुधवार को राष्ट्री य स्वा स्य् अ नीति को मंजूरी देना है। इस नई राष्ट्री य स्वारस्य्की नीति के मुताबिक अब ही किसी को सरकारी इलाज की सुविधा मिलेगी और मरीज को इलाज के लिए अस्प ताल मना नहीं कर सकेंगे। नई राष्ट्रीधय स्वािस्य्र नीति में मरीजों के लिए बीमा का प्रावधान भी रखा गया है। पर अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि भोजन के अधिकार के तरह स्वाइस्य् म के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाएगा या नहीं।