कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी राजनीतिक यात्रा के पीछे की गहरी प्रेरणाओं के बारे में बात की. अपने परदादा जवाहरलाल नेहरू से प्रेरणा लेने की बात कही. संदीप दीक्षित के साथ पॉडकास्ट में राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सत्ता की नहीं बल्कि सत्य की खोज की प्रेरणा मिलती है. शनिवार को एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पॉडकास्ट का वीडियो शेयर किया है. पॉडकास्ट में राहुल गांधी ने अपने परिवार और अपनी विचारधारा के बारे में विस्तार से बताया.