नीट पेपर मामले में केंद्र सरकार के बाद अब एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है. इसमें कहा है कि नीट यूजी परीक्षा रद्द न की जाए. एनटीए का कहना है कि कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा के परीक्षा केंद्रों में हुई थी. इसलिए व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए.