मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी(NEET UG) के रिजल्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. परीक्षा में अंक बढ़ाए जाने के आरोपों के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय एक समिति गठित की है. यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति एक अंदर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. जिसके बाद इन उम्मीदवारों के परिणामों में संशोधन किया जा सकता है.