नीट-यूजी पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड गिरफ्तार हो गया है. गुरुवार देर रात बिहार पुलिस की एसटीएफ ने मुखिया को हथकड़ी लगाई. पटना में ही दुबककर बैठा हुआ था. मुखिया के सिर पर पुलिस ने तीन लाख का इनाम रखा था. बिहार पुलिस ने इससे पहले नीट-यूजी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले पर 9 अप्रैल से 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा दो अन्य अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. जान लें कि इस केस में मुखिया के बेटे सहित कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल बिहार एसटीएफ और ईओयू की टीम मिलकर मुखिया से पूछ-ताछ कर रही है.