लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव में सोलापुर की माढ़ा सीट से ताल ठोंक सकते हैं। शुक्रवार को पुणे के बारामती हॉस्टल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह संकेत दिया है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सोलापुर के माढ़ा लोकसभा क्षेत्र के एनसीपी सांसद विजय सिहं मोहिते पाटिल ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पाटिल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की भी यही राय है।
मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, फिर भी पार्टी पदाधिकारियों के आग्रह पर विचार करूंगा। शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 10 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव में सोलापुर की माढ़ा सीट से ताल ठोंक सकते हैं। शुक्रवार को पुणे के बारामती हॉस्टल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह संकेत दिया है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सोलापुर के माढ़ा लोकसभा क्षेत्र के एनसीपी सांसद विजय सिहं मोहिते पाटिल ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पाटिल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की भी यही राय है।
मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, फिर भी पार्टी पदाधिकारियों के आग्रह पर विचार करूंगा। शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 10 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।