गरियाबंद में मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की पहचान खूंखार उग्रवादियों के रूप में हुई है. मारे गए 16 में से 12 माओवादियों पर कुल 3.13 करोड़ का इनाम घोषित था. मारे गए माओवादियों में नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य भी शामिल हैं. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों मेंं प्रमुख नक्सली चलपथी उर्फ जयराम भी शामिल है. चलपथी जयराम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति और ओडिशा राज्य समिति का सदस्य था. चलपथी पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था.