पीएम नरेन्द्र मोदी के ऊपर फिल्म बनी है. ‘मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’, जो एक वेब-सीरीज़ है. 26 मार्च को इस वेब-सीरीज़ का पहला ट्रेलर आया. ट्रेलर काफी शानदार तरीके से दर्शकों के सामने रख गया है।
सीरीज़ में क्या दिखने वाला है?
इसमें नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के उनके सफर को दिखाने की कोशिश की जाएगी. भारी-भरकम लेकिन बेअसर देशभक्ति नारे से खुलने वाला ये ट्रेलर कहीं भी सरप्राइज़ नहीं करता. कुछ अलग नहीं लगा. इसमें नरेंद्र मोदी का बचपन, घर से निकलने, आरएसएस में शामिल होने से लेकर राजनीति में आने और फिर देश के प्रधानमंत्री बन जाने की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. इस सीरीज़ में नरेंद्र मोदी से जुड़े विवादों और आरोपों का भी ज़िक्र होगा. साबरमति एक्स्प्रेस के जलने से लेकर दंगे और कोर्ट कचहरी सबका. ये सीरीज़ किसी की कहानी दिखाने जैसी लग ही नहीं रही है. इसमें काफी हीरोइज़्म वाला फील भर दिया गया है.
मोदी जी का रोल कौन कर रहा है?
‘मोदी- जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ में तीन लोग नरेंद्र मोदी का रोल करेंगे. उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर. चाय बेचने वाले बालक मोदी का रोल फैज़ल खान करेंगे. मोदी जी के जवानी के दिनों में उनका किरदार निभाएंगे आशीष शर्मा. और आज के समय के मोदी जी के रोल में दिखेंगे महेश ठाकुर साथ में दर्शन जरीवाला (अजब प्रेम की गज़ब कहानी), मकरंद देशपांडे और अनंग देसाई जैसे एक्टर्स भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं.
कौन बना रहा है और कब आ रही है?
ये दस एपिसोड की सीरीज़ इरोज़ नाऊ की वेबसाइट या ऐप पर देखी जा सकती है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग अप्रेल से शुरू होगी.
पीएम नरेन्द्र मोदी के ऊपर फिल्म बनी है. ‘मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’, जो एक वेब-सीरीज़ है. 26 मार्च को इस वेब-सीरीज़ का पहला ट्रेलर आया. ट्रेलर काफी शानदार तरीके से दर्शकों के सामने रख गया है।
सीरीज़ में क्या दिखने वाला है?
इसमें नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के उनके सफर को दिखाने की कोशिश की जाएगी. भारी-भरकम लेकिन बेअसर देशभक्ति नारे से खुलने वाला ये ट्रेलर कहीं भी सरप्राइज़ नहीं करता. कुछ अलग नहीं लगा. इसमें नरेंद्र मोदी का बचपन, घर से निकलने, आरएसएस में शामिल होने से लेकर राजनीति में आने और फिर देश के प्रधानमंत्री बन जाने की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. इस सीरीज़ में नरेंद्र मोदी से जुड़े विवादों और आरोपों का भी ज़िक्र होगा. साबरमति एक्स्प्रेस के जलने से लेकर दंगे और कोर्ट कचहरी सबका. ये सीरीज़ किसी की कहानी दिखाने जैसी लग ही नहीं रही है. इसमें काफी हीरोइज़्म वाला फील भर दिया गया है.
मोदी जी का रोल कौन कर रहा है?
‘मोदी- जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ में तीन लोग नरेंद्र मोदी का रोल करेंगे. उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर. चाय बेचने वाले बालक मोदी का रोल फैज़ल खान करेंगे. मोदी जी के जवानी के दिनों में उनका किरदार निभाएंगे आशीष शर्मा. और आज के समय के मोदी जी के रोल में दिखेंगे महेश ठाकुर साथ में दर्शन जरीवाला (अजब प्रेम की गज़ब कहानी), मकरंद देशपांडे और अनंग देसाई जैसे एक्टर्स भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं.
कौन बना रहा है और कब आ रही है?
ये दस एपिसोड की सीरीज़ इरोज़ नाऊ की वेबसाइट या ऐप पर देखी जा सकती है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग अप्रेल से शुरू होगी.