महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो चुका है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. गुरुवार शाम वे शाम को सीएम पद की शपथ लेंगे. बता दें, विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 को घोषित हुए 11 दिन हो चुके हैं.
इसी सिलसिले में भाजपा विधायक दल की आज बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में हुई, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया गया. शुरू से ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम रेस में सबसे आगे चल रहा था.बैठक में चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया.