नेशनल बेंक फॉर एग्रीकल्चर और रुरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) हरियाणा के 84 गांवो में पीने के पानी के प्रोजेक्ट के लिए 157 करोड रुपये की लोन देगा। इस राशी से पालवाल और फरिदाबा जिले के गांवो मे कूएं बनाए जाएंगे, जिससे 3,06,814 लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा।