यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटेन ने कहा है कि म्यांमार के सैन्यबलों ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा के दौरान रोहिंग्या महिलाओं का गैंगरेप किया। हिंसा के चलते म्यांमार से भागे रोहिंग्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इच्छा जताई है कि अगर उन्हें समान दर्जा और नागरिकता दी जाए तो वे म्यांमार लौटना चाहेंगे।