राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 24 अप्रैल को एक बयान में कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर हत्या की, जबकि हिंदू कभी ऐसा कार्य नहीं करेंगे. भागवत ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी.