मानसून का प्रकोप अब शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रोज जमकर बारिश हो रही है. आलम ये है कि हर जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक, हर जगह बस पानी ही पानी. इस कारण रोड पर वाहन बमुश्किल मंजिल तक पहुंच पा रहे हैं. रेलवे ने तो कई ट्रेनों के रूट तक डाइवर्ट कर दिए हैं. कारण है पानी और कीचड़ से लबालब भरी पटरियां. फ्लाइट्स को भी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह सिलसिला सोमवार यानि आज भी जारी रहेगा. बिजली की गर्जन के साथ बदरा जमकर बरसेंगे.