लखनऊ से सौ किलोमीटर दूर ऊंचाहार में कुछ महीने पहले महिला का गैंगरेप होता है, उन पर एसिड फेंका जाता है। 23 मार्च को ट्रेन में उसे जबरन एसिड पिलाने की कोशिश की गई। मुख्यमंत्री योगी खुद इस महिला से अस्पताल में मिले भी। मगर उसी महिला पर फिर तेज़ाब फेंक दिया जाता है। यूपी की कानून व्यवस्था का इससे गंदा हाल क्या हो सकता है। 2012 में भी इन पर चाकु से हमला हुआ।