इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता पर दायर याचिका पर कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 24 मार्च 2025 को जवाब दाखिल करने का समय दिया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया था.
याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर के मुताबिक, उनके पास सबूत हैं कि रायबरेली सांसद राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं. याचिकाकर्ता के मुताबिक, उनके पास सबूत के रूप में ब्रिटिश सरकार के कुछ ईमेल व दस्तावेज हैं, जो यह स्पष्ट करते हैं कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं.