आयकर विधेयक, 2025 पर विचार करने के लिए लोकसभा की प्रवर समिति (सेलेक्ट कमेटी) का शुक्रवार को गठन किया गया. भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
समिति में 31 सांसद होंगे. इनमें सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 17 सांसद शामिल हैं. एनडीए के सांसदों में भाजपा के 14 और टीडीपी, जेडी(यू) और शिवसेना के एक-एक सांसद शामिल हैं.