मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक तरफ जहां तीखी नोक-झोंक वाली बयानबाजी जारी हैं, वहीं टिकट के बंटवारे के बाद कहीं खुशी-कहीं गम का भी माहौल है। भाजपा ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है, जिसमें 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ही बीजेपी की अंर्तकलह भी खुलकर सामने आ गई। जबलपुर में उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर उतर आए। इतना ही नहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ भी धक्का मुक्की की।