केंद्र सरकार ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह को लोकसभा से 54 दिनों की छुट्टी दे दी गई है. संसदीय समिति ने छुट्टी मंजूर कर ली है और अब उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं है.
भारत के एडिशनल सॉसिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने जस्टिस शील नागू और जस्टिस सुमित गोयल की पीठ को बताया कि इस तरह के मुद्दों पर विचार करने वाली समिति ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह समेत चार सांसदों की छुट्टी मंजूर कर दी है और लोकसभा सचिवालय ने उन्हें 54 दिनों की छुट्टी मंजूर किए जाने की जानकारी दी है.