दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर दिल्ली की राजनीति काफी गर्म हो गई है। दिल्ली सरकार, आम आमदी पार्टी (AAP) और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने आरोपों की एक लिस्ट जारी की है।
सोमवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ये आरोप पत्र जारी किया है। इन आरोपों कि लिस्ट में दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है।